बसंत पंचमी पर सादात में इस साल के होली की रख दी गई नींव, दशकों पुरानी परंपरा का हुआ निर्वहन





सादात। नगर के वार्ड एक स्थित होलिका दहन स्थल पर बसंत पंचमी के दिन ’अरंड़ के पेड़’ की डाली गाड़ने की वर्षों प्राचीन परंपरा निभाई गई। युवाओं तथा बच्चों की टोली ने बुधवार की शाम बैंडबाजा के साथ नाचते गाते हुए नगर के वार्ड एक स्थित होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर इस परंपरा का निर्वहन किया। चालीस दिनों तक इसी जगह पर लकड़ियां एकत्रित करके रखी जाएंगी और फिर होलिका के दिन इनका दहन किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात में फरार चल रही गैर जमानती वारंटी महिला गिरफ्तार
सैदपुर : प्रमुख व्यवसायी व उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल को मिली लोकसभा चुनाव में ये खास जिम्मेदारी >>