पीडीडीयू महाविद्यालय द्वारा एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ





सैदपुर। नगर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मिर्जापुर स्थित मॉडल स्कूल में किया गया। सहायक प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए एनएसएस की बारे में विस्तृत जानकारी दी। बतौर मुख्य अतिथि प्रधान रजई यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि समाज में हम सबको सहयोग की भावना से आगे बढ़ना चाहिए। प्रधानाध्यापक अरुण पांडेय ने भी उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. साधना मौर्या, शिल्पी बरनवाल आदि रहे। संचालन प्रवक्ता रामरूप ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दिया रूपया तो मनबढ़ पति ने पत्नी को कुएं में फेंका, हालत गंभीर
पूर्वांचल विवि की कुलपति ने पीजी कॉलेज में बांटा स्मार्टफोन, कॉलेज की लाइब्रेरी में दुर्लभ पांडुलिपियों को देखकर हुईं हैरान >>