राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर नंदगंज में चला अभियान, बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजॉल की गोली





नंदगंज। क्षेत्र के शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में कृमि संक्रमण से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर नोडल अधिकारी गौरव प्रताप सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को एलबेन्डाजोल की गोली खिलाया गया। उपप्रधानाचार्य वीरेंद्रनाथ राम ने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है, कुपोषण व खून की कमी होती है व हमेशा थकान रहती है। एल्बेंडाजोल की दवाई लेने से उन्हें कृमि रोग से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कृमि संक्रमण से मुक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरुक करने व छात्रों को नियमित रुप से हाथ धोने की प्रक्रिया का पालन करने की जानकारी दी। इस मौके पर ओपी सिंह, मुन्नू राम, गिरीश चौबे, जितेंद्र राम, अशोक सिंह, रविंद्रनाथ, मंगला यादव, धर्मेंद्र यादव, संजय पांडेय, वीर प्रताप सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाजसेवी ने चलाया पौधरोपण अभियान, लोगों से की अपील
अमलधारी यादव हत्याकांड पर बैठक कर सपाईयों ने जताया आक्रोश, योगी सरकार पर साधा निशाना >>