जखनियां : यूपी किसान सभा की हुई बैठक, जनहित की समस्याओं को लेकर दी चेतावनी





जखनियां। क्षेत्र के जलालपुर बाजार में उत्तर प्रदेश किसान सभा की बैठक का आयोजन किया गया। योगेंद्र यादव ने कहा कि किसानों द्वारा रबी की फसल की बुआई व सिंचाई का काम किया जा रहा है। लेकिन दिन में विद्युत कटौती बेतहाशा हो रही है। कहा कि शारदा सहायक नहर खंड 23 में पानी नहीं आने से किसानों को भीषण सर्दियों में भी पूरी रात पम्पिंग सेट के सहारे सिंचाई करनी पड़ रही है। कहा कि तेज ठंड, कुहरा व बारिश से आलू की फसल बर्बाद हो रही है। कृषि गोदाम पर न तो कीटनाशक दवा और न ही उन्नतशील बीज ही मिल रहे हैं। साधन सहकारी समितियों के गोदामों से खाद नदारद हैं। विवश होकर किसानों को खुले बाजार से ऊंचे दाम पर खरीदना मजबूरी बन गई है। धान क्रय केन्द्रों पर बिचौलिए हावी हैं और वो किसानों से औने पौने दाम पर धान खरीद रहे हैं। कहा कि किसानों को क्रय केन्द्रों पर जाने में तमाम समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों व चट्टी चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। कहा कि प्रशासन द्वारा इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम आंदोलन करेंगे। इस मौके पर तूफानी गोड़, सीमा देवी, प्रमोद यादव, डॉ संजीव कुमार, सूर्यभान यादव, अनिल गिरी आदि रहे। अध्यक्षता नारायण चौहान ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में फिर हुई हिट एंड रन की घटना, 24 घंटे में दूसरी मौत के बाद मचा कोहराम, युवक को मरने के लिए छोड़ ट्रैक्टर चालक फरार
जाहीं व राजापुर में लोक संवाद कार्यक्रम में पहुंचे अभिनव सिन्हा, ‘सरकार आपके द्वार’ नारे की बताई हकीकत >>