नए हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों ने जौहरगंज में किया प्रदर्शन, निकाला विरोध जुलूस
सैदपुर। केंद्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बनाये गए नए हिट एंड रन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश ड्राइवर यूनियन के तत्वावधान में वाहन चालकों ने जौहरगंज में विरोध प्रदर्शन किया और पैदल जुलूस निकाला। केंद्र सरकार और ड्राइवर यूनियन के बीच हुई वार्ता के बाद धरने को खत्म करने की अपील के बाद आज सुबह वाहन चालक जौहरगंज में जुटे। वहां जुटने के बाद काफी संख्या में लोग हाथों में कानून विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। विरोध जुलूस में शामिल वाहन चालकों ने कानून का विरोध करते हुए कहा कि इस कानून को हर हाल में सरकार को वापिस लेना होगा। कहा कि ये कानून हम चालकों के हित में नहीं है। कहा कि भले ही सरकार ने इसे टाल दिया हो, इसके बावजूद अगर इस कानून को दोबारा लागू किया तो पूरे देश में वाहनों के पहिये रोक दिए जाएंगे। इस मौके पर युवा शक्ति संघ अध्यक्ष सुनील यादव, कमला, सोहन यादव, नंदलाल यादव, चुलबुल, मुन्ना, भालेंद्र आदि रहे।