खानपुर में अवैध देशी तमंचे से बदमाशों ने किया हवाई फायर, एक को पुलिस ने दबोचा, असलहा बेचने के लिए जांच कराने में की गई फायरिंग





खानपुर। थानाक्षेत्र के रेलवे हॉल्ट पर अवैध असलहे से की गई हवाई फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी तो पुलिस सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंची। इस बीच मौके से आरोपी बदमाश भाग रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने एक को दौड़ाकर धर दबोचा। सूत्रों के अनुसार, दूसरे प्रदेशों में देशी तमंचा बनाकर यहां लाकर उसे बेचने वाले तस्कर किसी को असलहा बेच रहे थे। जिसके लिए उन्होंने सुनसान रहने वाले खानपुर के रेलवे हाल्ट को सुरक्षित जगह चुना था। उनके लिए जगह सुरक्षित भी थी लेकिन बेचने के पूर्व उन्होंने खरीददार को हवाई फायरिंग करके तमंचे की जांच कराई। इधर फायरिंग की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। तत्काल ये बात पूरे बाजार में फैल गई। जिसके बाद मौके पुलिस पहुंची और वहां से भाग रहे एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में हुई कोटेदार संघ की बैठक, 1 जनवरी से हड़ताल की चेतावनी
अति क्षीण संक्रामक रोग होने के बावजूद दवाईयों का नियमित सेवन करने वालों से नहीं है संक्रमण का खतरा - सीएमओ >>