जखनियां में गांवों में शिविर लगाकर नए पात्रों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड





जखनियां। शासन के निर्देश पर क्षेत्र के सभी गांवों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस दौरान गांव के सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगाकर पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव ने बताया कि 2020 में जिन परिवार के राशन कार्ड में 6 या उससे अधिक सदस्य रहे हैं, वो आयुष्मान योजना के नए लाभार्थियों के दायरे में हैं। ऐसे लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा जिन परिवारों में 65 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मौजूद हैं, उस वृद्ध का भी कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए बारोडीह गांव में 10, भुड़कुड़ा में 8, मदरा में 4, जलालाबाद में 18, रामपुर पतारी में 12 लोगों के कार्ड बनाए गए। बताया कि कार्ड बनवाने के लिए पंचायत सहायक, कोटेदार, ब्लॉक ऑपरेटरों की सहायता ली जा सकती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात के वरिष्ठ फॉरेंसिक वैज्ञानिक का हृदयगति रूकने से हुआ निधन, शोक का माहौल
पूर्वांचल विवि में हुए अंतर्महाविद्यालयीय तीरंदाजी में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान >>