जिला प्रभारी बनने पर पहली बार आए राकेश त्रिवेदी का सिधौना से गाजीपुर तक हुआ स्वागत, की समीक्षा बैठक





गाजीपुर। भाजपा के गाजीपुर जिले में नवनियुक्त जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी का गाजीपुर में प्रथम आगमन हुआ। जिले की सीमा में प्रवेश करने पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में सिधौना से लगायत जिला कार्यालय तक स्वागत किया गया। इस दौरान फूल-माला व बुके देकर सभी ने जिला प्रभारी का स्वागत किया। इसके बाद जिला कार्यालय पर भाजपा के वोटर चेतना महाभियान की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें नवनियुक्त जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में गाजीपुर जिले के प्रत्येक बूथ पर कमल का परचम लहराकर देश में भाजपा की सरकार बनाने में गाज़ीपुर की सहभागिता सुनिश्चित करना मेरा पहला नैतिक उद्देश्य है। कहा कि गाजीपुर लोकसभा में कमल जरूर खिलेगा, ये हम सभी का दावा है। उन्होंने कहा कि 2012 से 2016 तक लहुरी काशी में संगठन सेवा का अवसर मिला था, वो अवसर एक बार संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ फिर से दिया है। कहा कि गाजीपुर में भाजपा का कार्यकर्ता निःस्वार्थ रहकर कड़ी मेहनत के साथ सेवा करता है, इसके बावजूद जिले में भाजपा का सांसद व एक भी विधायक न होने का दंश झेल रहा है। कहा कि भाजपा ने जितना काम अल्प समय में किया है, उतना काम अन्य दलों की सरकारों ने विगत 70 वर्षों में भी नहीं किया। क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर ने कहा कि संगठन के सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। कहा कि 26 नवम्बर को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का प्रत्येक बूथ पर प्रसारण होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, लोस संयोजक कृष्ण बिहारी राय, भानुप्रताप सिंह, विजय शंकर राय, सुनीता सिंह, सरिता अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, सुशीला सोनकर, अवधेश राय, शोभनाथ यादव, डॉ मुराहू राजभर, रविप्रकाश, राजेश राजभर, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता आदि रहे। संचालन प्रवीण सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मनिहारी के आदित्य दुबे का हुआ पटना साई सेंटर में चयन, महज 9वीं के छात्र हैं आदित्य
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मऊ जंक्शन से नई ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, देश के विकास में रेलवे को बताया मील का पत्थर >>