नंदगंज में किसानों से हुई 14 मीट्रिक टन धान व 50 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद, सही कीमत से बिचौलिए हुए बेहाल





नंदगंज। स्थानीय धान क्रय केंद्र के परिसर में विपणन विभाग द्वारा मंगलवार को धान क्रय केंद्र पर एक कांटा लगाकर किसानों से 14 एमटी धान तथा 50 एमटी बाजरे की खरीद हुई। धान क्रय केंद्र प्रभारी/क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि शासन द्वारा धान का समर्थन मूल्य 2183, ग्रेड ए का 2203 तथा बाजरा का समर्थन मूल्य 2500 रुपया प्रति कुंतल निर्धारित किया है। धान क्रय केंद्र पर किसानों की सुविधा के लिए पानी बिजली की व्यस्था की गई है। यहां बिचौलियों की दाल नहीं गल पा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में छत से गिरकर मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल, सपा नेता पिता व उनके पुत्र ने बचाई जान
गाजीपुर की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, सेना में बनी नर्सिंग अधिकारी >>