अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ महापर्व छठ का पहला मुख्य चरण, यहां पर ड्रोन से हो रही निगरानी





सैदपुर। सूर्योपासना के 4 दिवसीय महापर्व का पहला मुख्य हिस्सा रविवार को सकुशल खत्म हो गया। प्रशासन की सक्रियता के चलते घाटों पर अराजक तत्व नहीं दिखे। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ रही, लेकिन पिछले साल की अपेक्षा भीड़ कम रही। विश्वकप के चलते अधिकांश लोग घाटों पर नहीं पहुंचे। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार की सुबह अर्घ्य देने के लिए भारी भीड़ जुटेगी। नगर के पक्का घाट, रंगमहल घाट, बूढ़ेनाथ महादेव, संगत घाट, महावीर घाट आदि घाटों पर भीड़ रही। सुरक्षा के लिए हर बार की अपेक्षा इस बार अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे। पीएसी की एक कंपनी भी तैनात की गई थी। पक्का घाट पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। वहां पर दूर दराज से गांवों से भी आने वाली भीड़ देखते हुए चौकी इंचार्ज रामकुमार दूबे भी मय फोर्स तैनात थे। वहीं उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल व क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही नाव से गश्त करके सभी घाटों का जायजा ले रहे थे और लाउडस्पीकर से घाटों पर स्थिति को नियंत्रित रखने का निर्देश दे रहे थे। चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर सभी सभासदों संग नाव से भ्रमण करते रहे। सभी घाटों पर नगर पंचायत द्वारा रंगाई पुताई कराई गई थी। इधर गांवों में भी पोखरों व तालाबों के अलावा नहर किनारों पर भीड़ लगी रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 56 साल के अधेड़ ने 6 साल की मासूम संग किया दुष्कर्म, शिकायत करने गए पूरे परिवार को जान से मारने की दी धमकी, परिवार समेत फरार
औड़िहार में एलईडी टीवी पर हुआ विश्वकप का प्रसारण, फौलादपुर में भारत की जीत के लिए किया गया हवन >>