रायपुर स्थित विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के डी. फॉर्मा व बी. फॉर्मा के प्रशिक्षुओं ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, निकाली जागरूकता रैली





सादात। बहरियाबाद के रायपुर स्थित विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के डी. फार्मा व बी. फार्मा के प्रशिक्षुओं व कर्मियों ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल सुनील चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने पोस्टर प्रेजेंटेशन, क्विज कॉम्पटीशन, रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही आसपास के गांवों में अपनी फार्मासिस्ट की मुख्य भूमिका से लोगों को अवगत करने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली। बताया कि ये आयोजन चिकित्सा के क्षेत्र में एक चिकित्सक के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले सभी फार्मासिस्ट को समर्पित किया गया है। कहा कि फार्मासिस्टों के योगदान का महत्व निरंतर बढ़ रहा है। उनकी जिम्मेदारियों का क्षेत्र विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को समाहित करता है। कहा कि फार्मासिस्ट दवा के विशेषज्ञ होते हैं। वो सुनिश्चित करते हैं कि रोगी को सही दवाएं, सही मात्रा में मिल सके, ताकि दवा संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटियों से बचा जा सके। संस्था के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने बताया कि फार्मासिस्ट देश के सच्चे हीरो हैं। कोविड-19 महामारी के समय लोगों को बचाने में देश के फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। कहा कि फार्मासिस्ट दवाओं के आपूर्ति की निगरानी करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करते थे की दवा उचित मात्रा में वितरित हो, ताकि रोगी उचित उपचार प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में फार्मासिस्टों के सम्मान में कॉलेज में पौधरोपण अभियान भी चलाया गया। प्रबंध निदेशक अजय यादव ने बताया कि हमारी संस्था में 2 वर्षीय डी. फार्मा कोर्स व 4 वर्षीय बी. फार्मा कोर्स में प्रवेश शुरू हो गया है। डी. फार्मा के लिए कॉलेज कोड - 4894 व बी. फार्मा के लिए कॉलेज कोड - 992 है। इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज का चयन करके काउंसलिंग के माध्यम से या डायरेक्ट प्रवेश भी ले सकते हैं। इसके अलावा किसी तरह की समस्या होने पर 9795755837 व 7208711250 नंबरों पर भी फोन किया जा सकता है। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को संस्था के संरक्षक मनोज यादव द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर पूजा सिंह, शिवकुमार, प्रवीण मिश्रा, शिवम सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा ने जिले भर में शक्ति केंद्र स्तर पर मनाई जनसंघ संस्थापक की 108वीं जयंती, जिला कार्यालय पर हुई गोष्ठी
सपा के प्रदेश सचिव बने सलेमपुर बघाईं के प्रकाश चंद्र, सपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल >>