करंडा थाने में आगंतुक कक्ष का एसपी का काटा फीता, क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों को किया भयमुक्त





करंडा। स्थानीय थाने में बने नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फीता काटकर किया। इसके पश्चत उन्होंने पूरे क्षेत्र में पैदल गश्त किया और आम जन में शांति व सुरक्षा की भावना का संचार करते हुए भयमुक्त रहने की अपील की। इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन त्रिनेत्र के बाबत स्थलीय निरीक्षण भी किया और कस्बे के व्यापारियों से दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील करते हुए उन्हें प्रेरित किया। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ नगर गौरव कुमार, एसओ प्रशांत चौधरी, एसआई सुरेश चंद्र पांडेय, अजय यादव, त्रिवेणी तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हुरमुजपुर बाजार के व्यापार मंडल का हुआ गठन, जगदंबा सिंह को व्यापारियों ने चुना अध्यक्ष
हिंद महासागर में भारत की वर्तमान स्थिति व चीन की बढ़ती सामरिक शक्ति पर पीजी कॉलेज में प्रस्तुत किया गया शोध >>