‘संत रविदास ने की थी समाज की कुरीतियों को खत्म करने की वकालत‘





जखनियां। संत रविदास की जयंती मंगलवार को साहापुर, भुड़कुड़ा, जखनियां, गौरा खास, रामसिंहपुर सहित सभी गांवों में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान रामसिंहपुर पदमपुर में संत रविदास की भव्य झांकी निकाली गई। वहीं साहापुर गांव में रविदास मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देवेंद्र राम ने कहा कि संत रविदास हमारे प्रवर्तक थे और हम उनके ही आदर्शों को अपनाकर अपने जीवन को सुसंगठित रख पाते हैं। कहा कि उन्होंने समाज में व्याप्त जाति पाति की कुरीतियों को खत्म करने की पुरजोर वकालत की थी। कहा कि सच्चे व साफ मन से आराधना करने पर भगवान खुद हमारे पास आते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामजीत राम, हवलदार राम, रामदरस, अवधेश, चंद्रिका आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा का दामन थामते ही विशाल को मिल गई अहम जिम्मेदारी
देश के संचार राज्य मंत्री के गृह जनपद में अधिकारी इस तरह लगा रहे उनकी योजनाओं को पलीता >>