जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए किसानों की हुई बैठक





जखनियां। स्थानीय रेलवे मैदान में उत्तर प्रदेश किसान सभा की कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसे संबोधित करते हुए विजय बहादुर सिंह ने कहा कि पर्याप्त बारिश ना होने से किसानों की धान की फसल सूखने तथा किसानों की जो लागत लगी है, वह भी डूबती हुई नजर आ रही है। किसान समस्याओं को लेकर कहा कि सरकार गाजीपुर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करें तथा न्याय पंचायत स्तर पर सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों की बैठक कराई जाए। जिसमें किसानों की लागत का उचित मुआवजा दिया जाए तथा किसानों को कृषि बीमा किया जाए। तथा कृषि से जुड़े हुए किसान के राशन कार्ड पर 10 किलो अनाज, दाल, चीनी, नमक, तेल आदि प्रदान किया जाए। कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है 75 प्रतिशत आबादी कृषि पर आधारित है, फसल बढ़िया होगी तो घर के चूल्हे जलते हैं। अगर फसल बर्बाद हो गई तो काफी संकट होता है। वर्तमान में जो स्थिति बारिश की है काफी कम बारिश होने से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ ही किसानों को उचित मुआवजा और सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर उनको अनाज तेल मुफ्त में उपलब्ध कराएं। इस मौके पर सुरेंद्र गौतम, वीरेंद्र गौतम, विनोद यादव, शीला देवी, योगेंद्र यादव, जैकिशुन राजभर, चंद्रिका मास्टर आदि रहे। अध्यक्षता जिला सह सचिव मारकंडे प्रसाद व संचालन रामअवध मास्टर ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमीन को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष
नंदगंज के दो केंद्रों पर हुई सीटेट की परीक्षा >>