बच्चों का अनोखा उपक्रम, अपने खर्च पर कूड़ेदान बनाकर किया वितरण





करंडा। क्षेत्र स्थित कोटा ग्लोबल स्कूल में बच्चों में स्वच्छता अभियान के क्रम में कूड़ेदान वितरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने खुद के खर्च से कूडे़दान बनाया और लोगों में वितरित करके उनसे कूड़ेदान का प्रयोग करने की अपील की। कहा कि कूड़े को इधर उधर सड़कों आदि पर फेंकने की बजाय कूड़ेदान में डालें। ताकि गंदगी का खात्मा किया जा सके। बच्चों के इस जज्बे की उप प्रधानाचार्य पुनीता सिंह ने सराहना की। बताया कि बच्चों ने खुद के खर्च से ये कार्य किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यात्रियों को लेकर आजमगढ़ जा रही रोडवेज बस सड़क किनारे पलटी, मची चीख पुकार
भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान की हुई समीक्षा बैठक, किए गए कार्यक्रमों की हुई समीक्षा >>