पूरे सावन माह में हर रविवार व सोमवार को जिले भर में रहे रूट डायवर्जन, यात्रा के पूर्व जान लें पूरे जिले का रूटमैप





गाजीपुर। सावन मास के प्रत्येक रविवार और सोमवार को जिले में रूट डायवर्जन रहेगा। इसे लेकर यातायात विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रत्येक रविवार की दोपहर 12 बजे से सोमवार की शाम छह बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा, जिससे सुगमता से यातायात का संचालन होगा। सावन मास बीते चार जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 31 अगस्त तक चलेगा। नगर के विभिन्न गंगा घाटों से कांवरिया प्रत्येक रविवार को जल लेकर महाहर धाम में भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। कांवरियों को आवागन में कोई परेशानी न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं तो दूसरी तरफ पुलिस महकमा सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर चुका है। पुलिस द्वारा तैयार किया गया रूट डायवर्जन स्कीम 9 और 10 जुलाई, 16 और 17 जुलाई, 23 और 24 जुलाई, 30 और 31 जुलाई, 6 और 7 अगस्त, 13 और 14 अगस्त, 20 और 21 अगस्त और 27 और 28 अगस्त को लागू रहेगा। इस दौरान आकस्मिक वाहन जैसे एंबुलेंस, मरीज वाहन, स्कूली वाहन और फायर टेंडर गन्तव्य मार्ग से जाएंगे। जनपद में किसी भी स्थान पर आवश्यकता पड़ने पर 9415555515 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इस बाबत सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि रूट डायवर्जन स्कीम के अनुसार ही यातायात का संचालन होगा। बताया कि इस दौरान गाजीपुर शहर के भुतहिया टांड से जाने वाले यात्री वाहन, रोडवेज, प्राइवेट, हल्के वाहन लंका तिराहे तक जा सकेंगे। वहीं लंका तिराहे पर बैरियर लगेंगे और विश्वेश्वरगंज की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। रौजा तिराहे से भी भारी वाहन अथवा कोई वाहन शहर में नहीं जा सकेंगे। बैरियर लगाकर वाहन रोके जाने की व्यवस्था आलमपट्टी और रौजा से की जाएगी। मुहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना नोनहरा अटवां मोड़ से कासिमाबाद की तरफ मोड़ा जाएगा, जो सोमवार को स्थिति सामान्य होने तक वहीं रूके रहेंगे। मुहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले हल्के वाहन आलमपट्टी चौराहा, जमानियां बस स्टैंड तिराहा, खिदिरपुर गांव, पुराना आरटीओ ऑफिस तिराहा से बद्रीचंद्र पोखरा की ओर मोड़ दिया जाएगा। कांवरिया मार्ग को छोड़कर फुल्लनपुर कासिंग से शहर की ओर जाएगी। गाजीपुर डिपो से चलने वाले रोडवेज वाहन स्टेशन मार्ग होते हुए फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग से दाहिने जाकर बद्रीचंद्र पोखरा, मिरनपुर शक्का से होकर शहर से बाहर हाइवे पर जाएंगे। वहीं वाराणसी की तरफ से आने वाली रोडवेज बस महाराजगंज से न आकर चौकिया ओवरब्रिज, मीरनपुर सक्का, बद्रीचंद्री पोखरा, फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग से होते हुए गाजीपुर डिपो जाएंगी। वहीं लंका प्राइवेट बस स्टैंड के वाहन लंका तिराहे से विशेश्वरगंज की तरफ न जाकर भुतहियाटांड से जाएंगे। मुहम्मदाबाद अथवा शहर से हल्के वाहन हमीद सेतु की तरफ जाएंगे, जबकि भारी वाहन नहीं जाएंगे। सुहवल जमानिया की तरफ से भारी वाहन हमीद सेतु की तरफ नहीं जाएंगे। इस दौरान थानाध्यक्ष गहमर भदौरा में भारी वाहनों को दिलदारनगर, जमानियां की तरफ मोड़ने के लिए बैरियर लगाएंगे। जनपद मऊ से बढुवा गोदाम थाना सरायलखंसी से भारी वाहनों को गाजीपुर में नहीं आने दिया जाएगा। उन्हें आजमगढ़ मार्ग पर डायवर्ट करा दिया जाएगा। अगर कोई भारी वाहन आ जाता है तो चौकी प्रभारी मटेहूं और थाना प्रभारी मरदह मटेहूं चौकी पर बैरियर लगाकर रोकेंगे। हल्के वाहनों को मरदह तिराहे तक आने की अनुमति होगी। आजमगढ़, मऊ से चिरैयाकोट होते हुए वाराणसी जाने वाले वाहनों को जलालाबाद तिराहे से शादियाबाद की तरफ मोड़ दिया जाएगा, जो शादियाबाद, सैदपुर, बिहारीगंज, डगरा से चंदवक, जौनपुर के रास्ते वाराणसी को जाएंगे। कोई वाहन किसी प्रकार से बिरनो से होते हुए गाजीपुर की तरफ आ जाता है तो उसे यादव मोड़ जंगीपुर पर बैरियर लगाकर नसीरपुर की तरफ मोड़ दिया जाएगा, जो भुतहिया टांड पर आ जाएगा। थानाध्यक्ष खानपुर/सैदपुर कोतवाल चंदवक जौनपुर से आने वाले भारी वाहनों को डहरा कलां पर रोकेंगें और जो वाहन उसके बाद भी निकल कर आ जाएंगें तो उन्हें औड़िहार तिराहे पर रोका जाएगा। चौकी प्रभारी सिधौना चौकी के सामने बैरियर लगाएंगे और किसी प्रकार के भारी वाहनों व मध्यम माल वाहनों को वाराणसी की तरफ नहीं जाने देंगे। सैदपुर कोतवाल सैदपुर थाने के सामने बैरियर लगाएंगे तथा किसी भी वाहन को रविवार को शाम चार बजे से सोमवार तक किसी भी वाहन को वाराणसी की तरफ नहीं जाने देंगे। मटेहूं चौकी से जंगीपुर तक बायां लेन बंद रहेगा। चौकी प्रभारी मटेहूं बैरियर लगाकर वाहनों को रोकेंगे। औड़िहार तिराहे से रजवारी पुल तक बायां लेन बंद रहेगा। प्रभारी निरीक्षक सैदपुर बैरियर लगाकर वाहनों को रोकेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर आदि सहित हजारों के सामान चोरी
गाजीपुर के 3 एथलीटों का खेल कोटा से हुआ पुलिस विभाग में चयन, संघ ने जताई खुशी >>