झमाझम बारिश ने मौसम की गर्मी घटाकर सब्जियों की गर्मी बढ़ाई, गृहणियों का गड़बड़ाया बजट
नंदगंज। भीषण गर्मी के बाद हुई झमाझम बारिश ने सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसकी वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। विशेषतः टमाटर, अदरक, हरा धनिया, मिर्ची के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। आसपास के क्षेत्रों में होने वाली सब्जियां गर्मी से खराब हो गई है। वहीं बाहर से आने वाली सब्जियां भी तेजी से सड़ रही हैं। ऐसे में सब्जियों की आवक घटी है, जिससे पिछले 15 दिनों में सब्जी के दामों में दो गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। जिससे गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है। थोक व फुटकर सब्जी विक्रेता फौजदार सोनकर ने बताया कि मौसम अनुकूल न होने से सब्जियों में उत्पन्न सड़न के कारण टमाटर, अदरक, धनिया, मिर्ची के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है। भीषण उमस से खेत में लौकी व नेनुआ के पौधे झुलस गए हैं, टमाटर भी काले होकर खराब हो गए। फुटकर सब्जी विक्रेताओं की लागत नहीं निकल पाने से दुकानें बंद हो गई हैं।