आवास योजना के लाभार्थियों से प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कमीशन लेने का आरोप, अधिकारियों तक पहुंची शिकायत





देवकली। सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर देवकली के शेखपुर में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। गांव में इस योजना पर भ्रष्टाचार की नजर लग गई है। कहीं इस योजना के नाम पर लाभार्थियों से धनउगाही की शिकायत मिल रही है तो कहीं अपात्रों को इसका लाभ दे दिया जा रहा है। वहीं पात्रों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। गांव में पड़ताल करने पर आवास के लाभार्थियों ने प्रधान प्रतिनिधि पर 10-10 हजार रूपए लेने का गंभीर आरोप लगाया। वहीं एक आवास लाभार्थी का यह भी कहना है कि कमीशन के 10 हजार रूपए देने के बावजूद भी अब तक दूसरी किस्त नहीं आयी है। इस बाबत प्रधान प्रतिनिधि ने आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया। पूरे घटना की जानकारी पीडी राजेश यादव व मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य को दे दी गई है। अब देखना ये है कि अधिकारियों द्वारा किस तरह की कार्यवाही की जाती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डॉक्टर ने पुल से नदी में लगाई छलांग, चंदौली पुलिस ने दिखाई संवेदनहीनता, लोगों ने कोसा
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश है मोस्ट वांटेड >>