आगामी बारिश में फैलने वाली बीमारियों पर नियंत्रण के लिए नपं में हुई बैठक, सभासदों व चेयरमैन को किया गया जागरूक





सैदपुर। आगामी बारिश के दौरान फैलने वाले रोगों पर नियंत्रण के लिए सोमवार को सैदपुर नगर पंचायत के सभागार में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश पांडे ने नगर पंचायत के सभासदों व कर्मचारियों को जागरूक करते हुए उन्हें मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के कई उपाय भी बताया। बताया कि बीते वर्ष देर से आए मॉनसून के दौरान सैदपुर क्षेत्र भर में मच्छर जनित बीमारी डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया था। इस दौरान कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। जिसके चलते प्रशासन इस वर्ष बेहद सतर्क दिखाई दे रहा है। बताया कि इसी क्रम में सैदपुर नगर पंचायत के सभागार में संचारी रोगों से जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, कुपोषण और टीबी रोग के फैलने के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। बताया कि मच्छर जनित बीमारी से बचने के लिए लोगों को फुल पैंट और शर्ट पहनने चाहिए। कूलर के पानी को प्रतिदिन बदलना चाहिए। टायर, नारियल के खोल आदि में यदि पानी इकट्ठा हो तो उसे खाली करें। आसपास पानी इकट्ठा हो रहा हो तो उसमें लार्वा रोधी दवाओं का छिड़काव करना चाहिए। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें। अगर किसी को लंबे समय से खांसी आ रही है तो उसको चिह्नित करके उसकी सूचना स्वास्थ्य कर्मियों को दें। अपने घर के आस-पास घास फूस आदि साफ कर सफाई रखें। इस मौके पर चेयरमैन सुशीला सोनकर, अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के साथ सभी वार्ड के सभासद मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, जेब में मिला हैरान कर देने वाला सुसाइड नोट
शौच को गए पूर्व प्रधान की ट्रेन से कटकर मौत, मचा कोहराम >>