4 दिनों बाद भी भाजपा नेता व व्यापारी का हमलावर नहीं हुआ गिरफ्तार, कोतवाली पहुंचकर भाजपाईयों ने दिया अल्टीमेटम





जखनियां। जखनियां गोविंद के पूर्व प्रधान एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक अशोक गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भुड़कुड़ा कोतवाल राजू दिवाकर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाल से घटना के 4 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक हमलावर दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार न किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि यह हमला किसी व्यक्ति पर नहीं हुआ है बल्कि सीधे पार्टी पर हुआ है। अपराधी शातिर किस्म का है। पूर्व में भी कई घटनाओं में संलिप्त रहा है। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी निश्चित रूप से जल्द से जल्द होनी चाहिए। कहा कि अपराधी अवैध रूप से रेलवे की जमीन अधिग्रहित कर रेस्टोरेंट चलाता है और अपराधियों को प्रश्रय देता है। कई मामलों में वो वांछित भी है। कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसके चलते व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है। इस दौरान उन्होंने कोतवाल को तीन दिनों का समय दिया और कहा कि अगर इस अवधि में गिरफ्तारी नहीं हुई तो कार्यकर्ता व व्यापारी प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। वहीं कोतवाल राजू दिवाकर ने बताया कि मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर वांछित युवक के ठिकानों पर दबिश दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मौके पर उमाशंकर यादव, ग्राम प्रधान नंदू गुप्ता, धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, झुन्ना सिंह, ग्राम प्रधान रामाधार गुप्ता, दयाशंकर सिंह, कैलाश वर्मा, अटल सिंह, सचिन चौरसिया, गोपाल गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, विजय मद्धेशिया, श्रवण गुप्ता, सुदामा यादव, विक्की शर्मा, सोनू सिंह, कमलेश यादव, धीरेंद्र सिंह, खरचू गुप्ता, शिव सिंह, यशवंत चौहान, धर्मेंद्र चौरसिया, बंटी गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवागत कोतवाल से मिला समाजसेवियों का प्रतिनिधिमंडल, स्मृति चिह्न देकर की शांति व्यवस्था की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक, शिक्षा जगत ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि >>