गाजीपुर के बीएसए ने लखनऊ में आयोजित समिट में गाजीपुर को दिलाई प्रादेशिक पहचान, शिक्षकों ने जताया बीएसए का आभार
गाजीपुर। यूपी सरकार व टाइम टू ग्रो मीडिया के तत्वावधान में शनिवार को लखनऊ में आयोजित 13वें द एजुकेशन समिट में गाजीपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने विचारों को पेश कर जिले को बेहतरीन पहचान व सम्मान दिलाया है। बीएसए हेमंत राव के इस प्र्रयासों पर क्षेत्र में लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। बीएसए हेमंत राव ने इस समिट में बेसिक शिक्षा में हो रहे नवाचारों एवं आईसीटी आधारित शिक्षण सिद्धांतों पर विचार व्यक्त किया, इस दौरान ये पल जिले के लिए गौरवशाली क्षण रहा। समिट में स्कूल महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बीएसए हेमंत राव को गाजीपुर को पूरे प्रदेश में अलग पहचान दिलाने पर बधाई भी दी। इस दौरान महानिदेशक से भी बीएसए की गाजीपुर में शिक्षा व्यवस्था के विकास पर काफी देर तक चर्चा हुई। गाजीपुर का सम्मान पूरे प्रदेश में बढ़ाने पर यूटा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह समेत शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है।