दशकों से बने मकान पर चला हाईकोर्ट का बुलडोजर, 6 परिवारों को उनके ही परिचित ने मुकदमा कर करा दिया बेघर





जखनियां। थानाक्षेत्र के मंझनपुर कलां में गांव के सार्वजनिक भीटे की जमीन पर दशकों पूर्व 9 बिस्वे में बने 6 पट्टीदारों के अवैध आवासीय मकान पर बुलडोजर चलाया गया। जिसके चलते अब सभी गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। मंझनपुर गांव के रघुनाथ गिरी, हरिनाथ गिरी, रामदुलार गिरी, हरिद्वार गिरी व अवधेश गिरी का परिवार दशकों से अधिक समय से ही इस जमीन पर आवासीय मकान बनाकर रहते थे। इनके पट्टीदार द्वारा जमीन को खाली कराने के लिए मुकदमा किया गया था। जिसके बाद इस सरकारी जमीन पर बने मकान को खाली कराने के लिए 2018-19 में आदेश हुआ। लेकिन इसे खाली नहीं कराया जा सका। इसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश को गंभीरता लेते हुए उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह के निर्देशन में राजस्व निरीक्षक अंबिका राम लेखपाल अमित शर्मा के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और सभी मकानों को जमींदोज करा दिया। इस दौरान गरीबों द्वारा बरसात का समय होने का हवाला देकर मोहलत मांगी गई थी। परंतु प्रशासन द्वारा खाली करवाने के लिए बुलडोजर चलवा ही दिया गया। पीड़ित रघुनाथ ने बताया कि यह 1985 में ये गांव सभा की जमीन थी। जिस पर हमारे पूर्वज मकान बनाकर रहते थे। उसके बाद इस जमीन को चकबंदी में भीटे के नाम परिवर्तित करा दिया गया। कहा कि बुलडोजर चलने के बाद अब हम सभी भाई आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। इस बाबत राजस्व निरीक्षक अंबिका राम ने बताया कि भीटे की इस 9 बिस्वा में 6 भाई मकान बनवा कर रहते थे। जिसे न्यायालय के आदेश पर खाली करवाया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की तैयारी में जोर शोर से जुटी हैं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में रजत जीतकर बढ़ाया गाजीपुर का मान, पूर्वांचल विवि की कुलपति ने किया सम्मानित >>