कोरम के अभाव में नहीं हो सका कोटेदार का चयन, खुली बैठक टलने पर लोगों ने मचाया होहल्ला





खानपुर। क्षेत्र के सादी भादी गांव में कोटेदार के चयन कोरम के अभाव में 26 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया। गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनारक्षित श्रेणी के नए कोटेदार के चयन के लिए प्राथमिक विद्यालय पर खुली बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित की देखरेख में कार्यवाही शुरू की गई। बैठक में ग्रामीणों की उपस्थिति निर्धारित संख्या के 20 प्रतिशत से बहुत कम थी, जिसके चलते बैठक में चयन प्रक्रिया नहीं की जा सकी। वहीं गांव की तीन महिला स्वयं सहायता समूह इस प्रक्रिया में भाग लेने के उपयुक्त नहीं पायी गयीं, इसके बाद बैठक निरस्त होते ही लोग हो-हल्ला मचाते हुए अपने घरों को लौटने लगे। बता दें कि सादीभादी गांव के राशन कार्डधारकों को पटना गांव से सम्बद्ध कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जनता की हर आवश्यकताओं व अपेक्षाओं को कृतसंकल्पित होकर पूरा कर रही सरकार - भाजपा प्रदेश महामंत्री
संस्कृति विभाग ने कराया सत्कार कार्यक्रम का भव्य आयोजन, दूर-दराज से पहुंचे कलाकार >>