स्टेशन पर आकर रूकी हुई मौत का इंतजार कर रहा था युवक, आते ही सामने आकर युवक ने खत्म किया जीवन





दिलदारनगर। स्थानीय रेलवे जंक्शन पर शायर माता मंदिर के पास अज्ञात युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने शव को मर्चरी भेज दिया। बुधवार की सुबह करीब 7ः55 पर प्लेटफार्म 3 पर सीमांचल एक्सप्रेस अप आकर रुकी थी। जब ट्रेन खुलने लगी तभी अचानक पीली शर्ट, काला पैंट और नीला हवाई चप्पल पहने एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बहुत देर से लूप लाइन के प्लेटफार्म चार पर शायर माता मंदिर से थोड़ा पहले बैठा हुआ था। जैसे ट्रेन आकर रुकी तो वह ट्रेन के पास जाकर बैठ गया और जैसे ही ट्रेन चली, वो उठा और लपककर ट्रेन के सामने कूद गया। ये देख वहां पास में खड़ा युवक की उसकी मंशा भांप गया और उसे पकड़कर खींचना चाहा लेकिन तब तक युवक ट्रेन की जद में आ चुका था। जिसके बाद उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया और एक पैर भी कटकर अलग हो गया। सूचना के बाद जीआरपी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह पहुंचे और शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन काफी कोशिश के बावजूद मृत युवक कौन था और कहां का था, इसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद शव को मर्चरी में रखवा दिया गया। प्रभारी े बताया कि मृतक के पास से कोई ऐसी चीज भी बरामद नहीं हुई कि जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध गांजे की तस्करी कर रहा अंतर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार, करीब 3 किग्रा गांजा बरामद
बड़े मंगल पर्व पर हुआ आयोजन, बिरहा आयोजन के बाद हुआ वृहद भंडारा >>