लेबर वार्ड बनता जा रहा है 108 व 102 एंबुलेंस, सुरक्षित प्रसव के बढ़ रहे मामले
ग़ाज़ीपुर। 108 एंबुलेंस में लगातार प्रसव होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। या यूं कहें कि सरकारी एंबुलेंस एक तरह से प्रसव कक्ष बनते जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही बिरनो ब्लॉक के रसूलपुर गांव में हुआ। गुरुवार को 108 एंबुलेंस के लिए फोन आया। पायलट बृजेश एंबुलेंस लेकर गांव में पहुंचे और वहां से गर्भवती खुशबू को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण ईएमटी अमरजीत ने एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराया। इसके बाद मां व पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों को स्वस्थ बताया।