पीएचसी से रेफर हुई गर्भवती तो परिजनों के सहयोग से ईएमटी ने एंबुलेंस में ही कराया सुरक्षित प्रसव





ग़ाज़ीपुर। क्षेत्र के मनिहारी ब्लॉक के सुल्तानीपुर गांव की एक प्रसूता का एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया है। फोन आने के बाद पायलट व ईएमटी पहुंचे और गर्भवती को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलिकपुरा छपरी पहुंचे। यहां पर एएनएम के द्वारा गर्भवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के लिए रेफर कर दिया गया। इस बीच रास्ते में पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। 108 एंबुलेंस के सैदपुर ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलिकपुरा छपरी से जब एंबुलेंस गर्भवती संजना कश्यप को पायलट राधेश्याम और ईएमटी वकील चंद एंबुलेंस से लेकर सैदपुर के लिए चले तो सैदपुर ब्लॉक के होलीपुर गांव के पास प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर एंबुलेंस को रोक दिया गया। ईएमटी व पायलट ने घर की महिलाओं की सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को सैदपुर में भर्ती कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व नर्स दिवस पर जिला अस्पताल में काटा गया केक, नर्सों को उनके सहयोग के लिए दी गई बधाई
एसडीएम ने मुफ्त राशन का लाभ ले रहे अपात्रों के लिए की बैठक, अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश >>