जखनियां में सरकारी जमीनों पर है दबंगों के अवैध कब्जे, आमजन ने लगाई गुहार





जखनियां। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद उर्फ बड़ागांव में गांव के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ता देख सरकारी भूमि पर जबरदस्ती कब्जा जमाए लोगों के आंखों की नींद गायब हो गई। गांव की सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण करके कब्जा किया गया है, जिसके चलते आमजन परेशान हैं। बड़ागांव में कई छोटे बड़े पुरवे जैसे बड़ागांव, ज़हानपुर, बलुही, सन्हुकापुरा, रौजा आदि के अलावा राजस्व मौजा खड़ौरा आदि गांवों में कई पुराने तालाब, पोखरे, पोखरियां, स्कूल, श्मशान, शौचालय, घूर, गड्ढे, खलिहान, पशुचर आदि बंदोबस्ती की सुरक्षित जमीनों पर दबंगों का अवैध कब्जा है। खड़ौरा गांव में तो भू-अभिलेख में दर्ज 126 और 127 नंबर की महत्वपूर्ण दो पोखरियों पर गांव के दबंगों ने जबरिया अतिक्रमण कर लिया है। बरसात के दिनों में बहने वाले जल मार्ग को भी उन्होंने जबरन बाधित कर दिया है। जिसके चलते गांव में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है। उच्च न्यायालय के आदेश एवं प्रदेश सरकार द्वारा गांव में सार्वजनिक सरकारी जमीन तथा संबंधित तालाब पोखरे पर हुए अतिक्रमण की रिपोर्ट लेखपालों द्वारा मांगे जाने के बाद भू-राजस्व कर्मचारियों द्वारा पिछले दिनों गांव के अतिक्रमण स्थलों का सर्वे भी किया गया। दबंगों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण संबंधित ग्राम प्रधानों लेखपालों को जानकारी होने के बाद.भी दबंगो से सरकारी जमीन खाली नहीं कराने से लोगो मे आक्रोश पनपने लगा है। गांव की जागरुक जनता ने गांव की सरकारी सुरक्षित जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्रापए के 14वीं बार प्रदेश अध्यक्ष बने सौरभ कुमार, सम्मान में बलिया में आयोजित होगा कार्यक्रम
भारत का उत्तर कोरिया बना पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने वालों की हो रही निर्मम हत्या - प्रमोद वर्मा >>