आयुर्वेदिक सेंटर पर हुई नए चिकित्साधिकारी की नियुक्ति, एक साल से खाली था पद





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित ईशोपुर के आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटर पर नए चिकित्साधिकारी की नियुक्ति हो गई है। बीते एक साल से रिक्त चल रहे वेलनेस सेंटर पर डीओ गाजीपुर आनंद विद्यार्थी ने डॉ समीक्षा बरनवाल को अंशकालिक चिकित्सक नियुक्त किया है। डॉ समीक्षा अब हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को यहां अपनी सेवाएं देंगी। ईशोपुर केंद्र के निरीक्षण के दौरान डॉ विद्यार्थी ने बताया कि जिले के सभी निजी आयुर्वेदिक चिकित्सक अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करा लें। आयुर्वेदिक मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सक जिला मुख्यालय के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने के बाद ही अपना क्लिनिक चलाने या दवा वितरण का कार्य कर सकेंगे। बताया कि जांच अभियान चलाया जा रहा है, बिना पंजीकरण के किसी भी डॉक्टर को उपचार करते पकड़े जाने पर कड़ी दंडात्मक और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप मनेगा वीएचएनडी, अपर मुख्य सचिव ने दिया निर्देश
ग्रापए के 14वीं बार प्रदेश अध्यक्ष बने सौरभ कुमार, सम्मान में बलिया में आयोजित होगा कार्यक्रम >>