कानों में ईयरफोन लगाकर सड़क पार कर रहे युवक को डंफर ने रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम, बहन को छोड़ने आया था घर





सैदपुर। थाना क्षेत्र के औड़िहार स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक ने कान में इयरफोन लगाया था, जिसके चलते उसे डम्फर का पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाराणसी के चौबेपुर स्थित जाल्हूपुर रमत्तीपुर निवासी प्रमोद शर्मा 36 पुत्र रामकिशन शर्मा सैलून चलाता था। मंगलवार को वो अपनी बहन रीना पत्नी विमलेश को छोड़ने के लिए उसके ससुराल वीरसिंहपुर आया था और उसे छोड़कर वापिस अपने सैलून के सहायक सोहेल अहमद के साथ बाइक से घर वापस जा रहा था। वो औड़िहार पहुंचा तो लघुशंका करने के लिए बाइक रोक दिया। लेकिन वहां महिलाओं के मौजूद होने के कारण वो सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने लगा। इस दौरान उसके कान में ईयरफोन लगे होने के चलते दूसरी तरफ से आ रहा डंपर उसे नहीं दिखा और डंपर उसके सिर को रौंदते हुए फरार हो गया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, उसका सिर्फ चिपटा हो गया था। सूचना पर पहुंचे कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने नेशनल हाईवे के एंबुलेंस 1033 से उसे सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बहन रीना का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक 2 भाई व 2 बहन में बड़ा था, उसका छोटा भाई करन उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर है और इलाहाबाद के धूमनगंज थाने पर तैनात है। पत्नी समेत तीन पुत्री व एक पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सैलून चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था, उसके माता-पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की बहन रीना ने तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फर्जी मतदान की शिकायत के बाद दो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पहलवानों ने दिखाएं दांव >>