सुभाष पासी भईया के मेरे ऊपर बहुत एहसान हैं, इसलिए उनके सपा में रहते कभी उनके खिलाफ प्रचार करने नहीं आया - सांसद मनोज तिवारी
सैदपुर। भाजपा के सांसद, भोजपुरी अभिनेता व स्टार प्रचारक मनोज तिवारी रविवार को विधायक सुभाष पासी व भाजपा-निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए सैदपुर पहुंचे। इस दौरान उनका उड़न खटोला टाउन नेशनल मैदान में उतरा। वहां से रोड शो करते हुए वो पश्चिम बाजार, चौराहा, मुख्य बाजार से होते हुए रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। रोड-शो में सैकड़ों की भीड़ चल रही थी। छतों से लोग पुष्पवर्षा कर रहे थे। जगह-जगह मनोज तिवारी रूक-रूककर गाना गा रहे थे और भाजपा को जिताने की अपील कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ हिंदू युवा वाहिनी के सूर्यांश जायसवाल के नेतृत्व में मोहित मिश्र, शुभम सिंह, नीलमणि सिंह, भोला गुप्ता, अजय सिंह, संदीप जायसवाल, शुभम जायसवाल आदि ‘बुलडोजर वाले बाबा, जय श्रीराम’ आदि के नारे लगाते चल रहे थे। इसके बाद जनसभा में सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव से कहा है कि टोंटी वापस कर दो। उनकी इसी हरकत से नाराज होकर सुभाष भईया आज सपा छोड़कर भाजपा में आ गए हैं। तंज कसा कि टोटी नहीं भी वापस करेंगे तब भी मोदी जी घर-घर जल के लिए टोटी लगवाएंगे। कहा कि समाजवादी पार्टी की करनी से परेशान होकर सुभाष पासी भाजपा में शामिल हुए हैं। सुभाष पासी के एहसान याद करते हुए कहा कि उनके कई एहसान मेरे ऊपर हैं, इसीलिए जब तक वो दूसरे दल में थे तो इनके खिलाफ प्रचार करने मैं नहीं आया। कहा कि मुंबई में मेरा और दिनेश लाल यादव निरहुआ को इन्होंने बहुत सहयोग किया है। भाजपा सांसद ने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने जो कहा था वह तो पूरा किया ही, जो नहीं कहा था वह भी किया। संकट काल में खाद्यान्न दिया, निःशुल्क वैक्सीनेशन कराया। उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र में शामिल वादों को दोहराया, कहा कि इस बार सैदपुर भी भगवामय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां गंगा नदी पर जो पुल दिया है उसे बनवाने में सुभाष पासी की अहम भूमिका है। इस दौरान मनोज तिवारी के ‘आज सज रही काशी भी है, खत्म हो रही उदासी भी है और भाजपा निषाद पार्टी के साथ सुभाष पासी भी है’ कहने पर लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया। इसके अलावा वो बीच-बीच में ‘मंदिर अब बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है, जनता ने उमड़ के बोला मेरा रंग दे बसंती चोला’ आदि गीत भी सुना रहे थे। इसके अलावा इन दिनों लगातार कई गांवों में हो रही घटनाओं को लेकर कहा कि मेरे पास समय कम है तो मैं किसी की बाइक से चला जाउंगा। कोई विरोधी मुझे देखेगा तो अफवाह फैलाएगा कि देखो, सैदपुर में विरोध होने लगा तो बाइक से भाग गया। कहा कि ऐसा ही बरहट में भी हुआ था। कहा कि जब विपक्ष घबराने लगे तो समझ लो कि कमल जीत रहा है। कहा कि एक लाख रूपए बहन बेटी की शादी में देंगे, 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट देंगे। कहा कि जो गुंडागर्दी सपा ने की थी, उसका विरोध सुभाष पासी ने करते हुए सपा छोड़ दी। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि शुरू में सपा की लहर थी पश्चिम में लेकिन जैसे ही उन्होंने दंगाई को टिकट दिया जनता ने कहा कि अब हमें अपनी इज्जत बचानी है और भाजपा की लहर 2017 से भी ज्यादा इस बार है। दूसरे चरण में भी आगे हैं। तिवारी पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे, एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछली बार सैदपुर में सुभाष पासी का जोर था इस बार वह हमारे साथ हैं। भाजपा की सीट बढ़कर 326 हो गई है। इस मौके पर विधायक सुभाष पासी, रीना पासी, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय आदि थे। अध्यक्षता अविनाशचंद्र बरनवाल व संचालन सुमन कमलापुरी ने किया।