छुट्टा पशुओं की समस्या ले रही विकराल रूप, लोगों ने की मांग





नंदगंज। क्षेत्र में छुट्टा पशुओं से जहां किसान व बाजारवासी नुकसान को लेकर आह भर रहे हैं तो वहीं जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। नंदगंज बाजार में सड़को पर छुट्टा पशुओं से टकराकर बाइक व साइकिल वाले आये दिन घायल हो जा रहे हैं। हालांकि छुट्टा पशुओं से बचाव के लिए कई गौशाला निर्माण की पहल की गई, लेकिन वे सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। जिम्मेदार कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उपेक्षा से बाजार में दर्जनों पशु छुट्टा घूम रहे हैं। इन दिनों इन पशुओं का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। सड़क पर ये अचानक लड़ने लगते है। जिससे बाइक व साइकिल वाले लड़कर घायल हो जा रहे है। वहीं रात को खेतों में बोई फसलों को खाने चले जाते हैं। दूसरी तरफ बाजार के फलमंडी व सब्जी मंडी में घुसकर उन्हें नष्ट भी कर देते हैं। बाजार में छुट्टा पशुओं का जमघट किसानों तथा व्यापारियों के लिए चुनौती बन चुका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने को 24 नोडल अधिकारी तैनात, पोलिंग बूथ की सौंपी गयी जिम्मेदारी
मारकंडेय महादेव मंदिर के पुजारी को ट्रक ने रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम >>