सपा के सिबगतुल्लाह अंसारी व अरूण सिंह समेत 12 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
गाजीपुर। यूपी विधानसभा चुनाव में सबसे आखिरी चरण में गाजीपुर में होने वाले मतदान के लिए नामांकन खत्म होने के बाद अब आयोग द्वारा प्रत्याशियों के नामांकन पर्चों की वैधता की जांच भी पूरी हो गई। शुक्रवार को जांच की वैधता पूरी होने के बाद 12 प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दिया गया। जिसमें दो मुख्य नाम मुहम्मदाबाद विधानसभा से सपा के सिबगतुल्लाह अंसारी व गाजीपुर सदर से निर्दल प्रत्याशी अरूण सिंह हैं। जिसमें सिबगतुल्लाह अंसारी ने पर्चा वापिस ले लिया है, वहीं दस्तावेजों की कमी से अरूण सिंह का पर्चा खारिज हो गया। इसके अलावा जमानियां के निर्दल प्रत्याशी सफी आलम खां ने भी अपना नाम वापिस लिया है। इनके अलावा जखनियां से बसपा के रूदल कुमार, सदर से निर्दल सिंहासन, जहूराबाद से निर्दल उदय नारायण सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से अखिलेश, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी से ओमप्रकाश चौहान, निर्दल शैलेंद्र कुमार, मुन्ना गुप्ता, रमेश व संदीप कुमार का भी नामांकन खारिज कर दिया गया है।