स्कूलों व गांवों में जाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने 4550 को लगाया कोरोना का टीका





जखनियां। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए गावों व निजी विद्यालयों में भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। इस दौरान सोमवार को कुल 4550 लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव ने बताया कि अब 15 वर्ष के ऊपर के बच्चों का टीकाकरण विद्यालय में शिविर के माध्यम से भी किया जा रहा है। बताया कि सोमवार को कोवैक्सीन व कोविशील्ड का टीका कस्बे के दी सनशाइन पब्लिक स्कूल, राम नगीना इंटर कॉलेज, मां शारदा इंटर कॉलेज, हर्ष इंटर कॉलेज आदि समेत रामपुर पतारी, खेताबपुर, मुस्तफाबाद, झोटना, जाहीं आदि गांवों में लगाया गया। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हनुमान सिंह महाविद्यालय में 18 से 22 के बीच सभी की अनिवार्य होगी उपस्थिति
error-404 >>