लालसा इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को लगाया गया जीवनरक्षक टीका, प्रबंधक ने बाहरी बच्चों को भी लगवाया टीका
बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्कूल के 15 से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान स्कूल के सैकड़ों बच्चों के साथ ही प्रबंध निदेशक अजय यादव के कहने पर बाहरी बच्चों को भी वैक्सीन लगाई गई। अजय यादव ने बताया कि स्कूल में 9 से 12 के बच्चों को वैक्सीन से आच्छादित किया गया। इस दौरान एएनएम प्रीती राजभर, संगीता कुमारी व संतोष मिश्र टीका लगाने पहुंचे थे। कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण हमारा लक्ष्य था। क्योंकि बच्चों को सुरक्षित रखना हमारी उतनी ही जिम्मेदारी है, जितनी उनके अभिभावकों की। इस मौके पर प्रधानाचार्य बीएस यादव आदि मौजूद रहे।