डायट प्रवक्ता के नेतृत्व में टीम ने किया स्कूलों का दौरा, किया सहयोगात्मक पर्यवेक्षण





सादात। डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर के प्रवक्ताओं द्वारा मनिहारी व सादात में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया। इस दौरान सहभागी शिक्षण, टीएलएम द्वारा शिक्षण, शिक्षक बच्चों की प्रतिक्रिया, ई-पाठशाला शिक्षण माड्यूल, ऑनलाइन प्रशिक्षण आदि की जानकारी ली गयी। साथ ही कक्षा शिक्षण का डेमो भी दिया गया। शिक्षकों को समस्त अभिलेख पूर्ण करने तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। शिक्षण में अनुपस्थित बच्चों की अनुपस्थिति का कारण जाना तथा अभिभावक सम्पर्क व मीना मंच माध्यम से बच्चों को विद्यालय लाने का सुझाव दिया गया। इस दौरान डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव, अंकिता सिंह एवं सुमन तिवारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय सराय समदर, कस्बा दयाल, कन्या मनिहारी, मरदानपुर, इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय मनिहारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलत नगर, प्राथमिक विद्यालय दौलत नगर आदि का सपोर्टिव सुपरविजन किया गया। हरिओम प्रताप यादव ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिहारी में गतिविधि कराई, जिसे बच्चो ने खूब पसंद किया गया। डायट प्राचार्य ने कहा कि लगातार अनुश्रवण सहयोगात्मक पर्यवेक्षण से जनपद की शैक्षिक गुणवत्ता सुधरेगी। इसके लिए डायट की टीम लगातार सहयोग का कार्य कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व एड्स दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक, निकाली गई रैली व चलाया हस्ताक्षर अभियान
कायाकल्प पुरस्कार पाने वाले शहरी स्वास्थ्य केंद्र हुए सम्मानित, कार्यशाला का हुआ आयोजन >>