जल निगम कार्यालय पर तैनात एकमात्र कर्मचारी का हुआ स्थानांतरण, ठप हुई पेयजल आपूर्ति, लोगों ने दिया अल्टीमेटम
बहरियाबाद। स्थानीय जल निगम पर कार्यरत एकमात्र कर्मचारी के अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के कारण बुधवार से जहाँ जल निगम के गेट पर ताला लटक गया, जिसके चलते क्षेत्र में जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई है। जिससे उपभोक्ता परेशान हैं और उनमें विभाग के प्रति आक्रोश है। जेई अश्वनी कुमार ने बताया कि शासन द्वारा विभाग को ग्रामीण व शहरी करके दो क्षेत्रों में बाँट दिया गया है। जिससे बहरियाबाद जल निगम पर कार्यरत एकमात्र कर्मचारी बालचंद का स्थानांतरण शहरी क्षेत्र में हो गया है। जिससे वह नगर पंचायत सादात चले गए हैं। स्वयं को शहरी क्षेत्र का जेई बताते हुए आवश्यक जानकारी देने के लिए असमर्थ बताया। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अमन यादव ने बताया कि अभी कर्मचारी उपलब्ध नहीं है। जिससे कि किसी की ड्यूटी लगाई जा सके। इधर सतीश कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, भिक्खू मद्धेशिया, चंद्रिका कुशवाहा, राधेश्याम जायसवाल, मो. उस्मान, संतोष मद्धेशिया आदि उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बगैर किसी अन्य कर्मचारी को भेजे, यहां कार्यरत एकमात्र कर्मचारी का स्थानांतरण कर देना विभाग की घोर लापरवाही एवं संवेदनहीनता है। मांग किया कि तत्काल कर्मचारी भेजा जाए, अन्यथा उपभोक्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।