अज्ञात कारणों से लगी गुमटी में आग, भाग न पाने से जिंदा जल मरा दिव्यांग मोची, मचा कोहराम





सादात। थानाक्षेत्र के रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर स्थित एक लकड़ी की गुमटी में सोमवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग जाने के चलते अंदर सो रहा वृद्ध मोची जिंदा जलकर राख हो गया। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों संग मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। क्षेत्र के सरैयां निवासी मेवा राम (65) बीते कई वर्षों से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क किनारे शिव मंदिर के निकट गुमटी रखकर मोची का काम करता था। वह जूता-चप्पल बनाने के साथ ही बैग-झोला आदि की सिलाई करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार की रात में अज्ञात कारणों से गुमटी में आग लग गयी, जिससे गुमटी समेत अंदर सो रहे मोची की जलकर मौत हो गयी। वो दिव्यांग था, जिसके चलते भाग नहीं पाया। परिजनों ने बताया कि बीते कुछ महीनों से वह अक्सर गुमटी में ही सो जाता था। घटना के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि राजनाथ यादव कहीं से निमंत्रण करके लौट रहे थे, इस बीच उन्होंने अपने आवास के सामने स्थित गुमटी को जलते देखकर शोर मचाया, जिसके बाद काफी लोग इकठ्ठा हो गये। घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को ले जाकर दफना दिया। वहीं घटना के बाद उसकी पत्नी पार्वती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का पुत्र रामसेवक राम बाहर रहकर नौकरी करता है। अगलगी की इस घटना में बगल में रखी वार्ड संख्या आठ निवासी गुरु प्रसाद पटवा की भी गुमटी व ठेला जलकर राख हो गया। थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने घटना की जानकारी से इंकार किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 10वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व सांसद जैनुल बशर, दी गई श्रद्धांजलि
रंग लाई पांचवीं के ऋषि की कठोर तपस्या, ‘वरदान’ में मिला राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक, चहका जनपद >>