जीवित्पुत्रिका पर असुरक्षित ढंग से उमड़ी भीड़, किशोर के डूबने की घटना के बावजूद घाटों पर नहीं लगी बैरिकेडिंग
सैदपुर। जीवित्पुत्रिका पर्व पर पुत्रों की लंबी उम्र की कामना के लिए माताओं द्वारा 36 घंटों के रखे गए व्रत के क्रम में बुधवार को जिउतिया माता की पूजा के लिए नगर के गंगा घाटों पर महिलाओं की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान सभी घाटों पर क्षेत्रीय महिलाएं गोठ बनाकर पूजा अर्चना कर रही थीं। घाटों पर असुरक्षित ढंग से व्यवस्था थी। गंगा में भारी बढ़ाव के बावजूद प्रशासन की तरफ से गंगा नदी में रस्सियों के बैरिकेडिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, जबकि मंगलवार को ही बैरिकेडिंग क अभाव में एक किशोर पक्का घाट पर डूब गया है और काफी तेज बहाव के चलते 24 घंटों बाद भी अब तक उसका पता तक नहीं चल सका है। हालांकि इस दौरान घाटों पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।