सैदपुर एसडीएम पर टेढ़ी हुई डीएम की भृकुटी, फिर किए गए जिले से अटैच, पूर्व में चुनाव आयोग ने दी थी तैनाती, प्रशिक्षु आईएएस होंगे नए एसडीएम





सैदपुर। सैदपुर तहसील के उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह पर एक बार फिर से जिलाधिकारी की भृकुटी टेढ़ी हो गई है। जिसके बाद उनसे सैदपुर तहसील का कार्यभार छीनकर एक बार फिर से उन्हें जिले से संबद्ध कर दिया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह को हटाते हुए रिजर्व रखे गए प्रशिक्षु आईएएस पवन कुमार मीणा को सैदपुर तहसील का प्रभार दिया है। बता दें कि एसडीएम अनिरूद्ध सिंह के गाजीपुर स्थानांतरण के बाद सैदपुर तहसील लंबे समय तक एसडीएम रहित था, इसके बावजूद रिजर्व रखे गए विक्रम सिंह को सैदपुर की कमान नहीं मिली थी। बाद में आचार संहिता लग जाने से चुनाव आयोग द्वारा विक्रम सिंह को सैदपुर तहसील का चार्ज दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से उनसे तहसील का चार्ज वापस लेकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जिसकी लोगों में खूब चर्चा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रॉपर्टी डीलर गोलीकांड : पुलिस ने सगे भाईयों समेत बहू को हिरासत में लिया, कर रही पूछताछ
बोरिंग के बहाने गांव में गए बदमाशों ने किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार >>