संस्कृति व लोककला को जीवंत रखने को रक्षक परिवार व गंधर्व एकेडमी ने कराया कजरी महोत्सव, जमकर बिखेरी गई कला
गाजीपुर। नगर की सामाजिक संस्था रक्षक परिवार एवं गंधर्व म्युज़िक एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में रक्षाबंधन पर कजरी महोत्सव -2021 का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के गोलाघाट स्थित शिवमंदिर सभागार में महिला कजरी गायन एवं मेहंदी प्रतियोगिता हुई। इस दौरान कजरी प्रतियोगिता में जहां शिवानी पांडेय तथा स्वाति ओझा संयुक्त रूप से प्रथम, श्वेता भारती द्वितीय और अंतिमा पांडेय तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में विकास कुमार प्रथम, विद्या कन्नौजिया द्वितीय और निशि राय तृतीय स्थान पर रहीं। आयोजन के बाद सभी विजेता प्रतिभागियों को संस्था के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ पांडेय ने नारी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक विद्यानिवास पांडेय ने कहा कि आधुनिक परिवेश में विलुप्त हो रही हमारी लोक कला व संस्कृति को पुर्नजागृत करने के लिए संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किये जाते हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले राम अलम सिंह मधुर ने नारी विरह के भाव को “काहें किरिया धरावेला तूं आन के तरह, तोहके पुतरि में राखिलें परान के तरह“ गीत के माध्यम से व्यक्त किया। वहीं कजरी विजेता शिवानी पांडेय ने ‘अरे रामा रिमझिम पड़े रसबुनिया, भिजेले सारी दुनिया ए हरी, तो स्वाति ओझा ने बरसेला मेघ जलधार हो कि सावन में फुहार पड़े बलमु कजरी से सभी प्रतिभागियों समेत श्रोताओं को लोक रस से सराबोर कर दिया। इस मौके पर पं. लव त्रिवेदी, अरुण तिवारी, एड. रविशंकर, एड. अनिल, संतोष, सुनील, डा. आनंद अग्रवाल, संजीत, विजय, शिवम, संदीप, आबिद, मोहित, अभयनंदन, दीनानाथ, काव्या, शाम्भवी आदि रहे।