राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद शहीद के दर्शन करने पहुंचे प्रभुनाथ चौहान, शहीद की बेटी का किया सम्मान
जखनियां। ‘देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करने से आत्मबल बढ़ता है व उनकी कृतियों को याद करने से राष्ट्र व समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती रहती है।’ उक्त बातें सोमवार को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहीं। कहा कि हमारा क्षेत्र सौभाग्यशाली है कि यहां पर परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद, महावीर चक्र विजेता रामउग्रह पाण्डेय के साथ ही स्वामी सहजानंद सरस्वती जैसे किसान हित चिंतक अवतरित हुए। हमें इन वीर सपूतों के कर्तव्यपरायण व्यक्तित्व से सीख लेकर जनकल्याण कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री ने महावीर चक्र विजेता के पैतृक ग्राम स्थित शहीद पार्क पहुंचकर उनकी नेत्रहीन बेटी सुनीता पांडेय को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने शहीद परिवार के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट किया। इसके बाद शहीद रामउग्रह पांडेय शहादत सम्मान समिति के अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल व अनिल पाण्डेय द्वारा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि आयोग के उपाध्यक्ष बनने के बाद श्री चौहान का सोमवार को प्रथम कस्बा आगमन था। इस दौरान भाजपाजनों ने जगह-जगह उनका स्वागत भी किया। दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री शहीद प्रतिमा के अलावा सिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ, सिद्धपीठ हथियाराम मठ आदि स्थानों पर पूजन को गए। वहां से वो बेलहरा, रायपुर मोड़, सनशाइन पब्लिक स्कूल जखनियां, सिखड़ी, भुड़कुड़ा, परसपुर आदि स्थानों पर पहुंचे। इस मौके पर अनिल कुमार पांडेय, विपिन कुमार सिंह, सुशील सिंह, बीके चौहान, अवधेश यति, शिव किशोर सिंह, योगेंद्र शर्मा, वीरेंद्र चौहान, दीनानाथ खरवार, जितेंद्र सिंह, प्रमोद वर्मा, संतोष यादव, उमाशंकर यादव आदि रहे।