धर्मस्थल के चबूतरे की ईंट उखड़ने के बात पर भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने हल कराया मामला





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के केशवपुर गांव में चक मार्ग बनवाने पहुंचे लेखपाल से नापी करवाकर मनरेगा मजदूरों द्वारा काम कराने के दौरान दो पक्षों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षां को थाने पहुंचाया। गांव स्थित देवस्थल महामाई चबूतरे के पास काम चल रहा था, इस बीच चबूतरे की ईंट उखड़ गई। जिसके बाद देखते ही देखते दो पक्षों में विवाद हो गया। ग्रामीण राम सिंह ने बताया कि सरकारी जमीन में गांव के ही कुछ लोग छोटे-छोटे देवस्थल बनाकर अतिक्रमण करना चाहते हैं। एसआई अशोक कुमार ओझा ने बताया कि महामाई स्थल की ईंट गलती से उखड़ गई थी, जिसे लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों को कोतवाली लाने के बाद फिलहाल उन्होंने आपस में सुलह कर दिया है। बताया कि एक पक्ष ने चक मार्ग की जमीन पर काफी दिनों से कब्जा किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृतकों के परिजनों को सरकार ने दी बड़ी राहत, पुष्टि होते ही एकमुश्त मिलेंगे 50 लाख रूपए
11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने के साथ 31 जुलाई तक मनेगा जनसंख्या स्थिरता पखवारा >>