बिजली बनवाने को मांगा चंदा और न देने पर मनबढ़ों ने लाठी व कुल्हाड़ी से किया वार, दो युवतियों की हालत गंभीर





नंदगंज। थाना क्षेत्र के चिलार में बुधवार की सुबह 20 रूपया चंदा मांगने को लेकर दो पक्षों में इस कदर विवाद हुआ कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडों के साथ ही कुल्हाड़ी भी चलने लगे। जिसमें दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए न्यू पीएचसी पर ले जाया गया। चिलार गांव में बिजली खराब हो गई थी, जिसे बनवाने के लिए बुधवार की सुबह चन्दा जुटाया जा रहा था। इस बीच गांव निवासी युवक अर्जुन ने चन्दे के रूप में 20 रूपया देने से इंकार कर दिया। ये बात चन्दा मांगने वालों को इस कदर नागवार गुजरी कि दोनों के बीच लाठी डंडे चलने लगे और कुछ ही देर में उनके बीच कुल्हाड़ी भी निकल गए। घटना के दौरान बीच बचाव करने आई एक पक्ष की फूला 18 व रूक्मिणी 19 के सिर में कुल्हाड़ी लगने से गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उनका उपचार न्यू पीएचसी पर कराया गया। इस मामले में अर्जुन ने सुभाष ,सोमारु, अमन तथा श्यामदुलारी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< योगी सरकार की बड़ी कवायद, अब सीएमओ, सीएमएस व एसीएमओ देखेंगे मरीज, सीएमओ ने तय किए दिन
चरस बेच रहे दो तस्कर गिरफ्तार >>