पंचायत चुनाव 5 साल में 1 बार आते हैं लेकिन जीवन दोबारा नहीं आता, मतदाताओं के जीवन का ख्याल रखें प्रत्याशी - बीएस वीर कुमार





सैदपुर। पंचायत चुनाव व कोरोना संक्रमण के जागरूकता के बाबत रविवार को उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह व क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार देवचंदपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और वहां पूर्व नियोजित बैठक को संबोधित किया। बैठक में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों से कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति जिले में काफी भयावह हो गई है। शनिवार को एक ही दिन में जिले में 740 लोग संक्रमित हुए हैं। ऐसे में चुनावी सरगर्मी में कोरोना महामारी को कतई न भूलें। सीओ बीएस वीर कुमार ने कहा कि चुनाव भले ही 5 साल में एक बार आते हों लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि एक बार जीवन खत्म होने के बाद कभी नहीं मिलता है। ऐसे में अपने साथ ही अपने मतदाताओं का भी ध्यान रखना आवश्यक है। कहा कि हर हाल में मास्क का प्रयोग करें और प्रचार के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न करें। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसएसआई घनानंद त्रिपाठी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीसीएम में लाद ले गए घर के बाहर खड़ी दो भैंस
संक्रमित मिले देवकली ब्लॉक के 3 कर्मचारी >>