एनएचएआई ने देवकली में नहीं बनाई सर्विस लेन, लेन के अभाव में हुई सप्ताह में दूसरी मौत, कार ने वृद्ध को रौंदा





देवकली। नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली ब्लाक मोड़ पर सोमवार की शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार युवक को रौंद दिया। जिसमें वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोन्हुली निवासी रामवृक्ष बिंद 65 सोमवार की शाम को अपनी मोपेड से सामान खरीदने के लिए देवकली बाजार आए थे। सर्विस लेन के अभाव में वो सीधे सड़क पार कर रहे थे कि तभी सैदपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोग उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 3 पुत्रों समेत पूरा परिवार छोड़ गए मृतक की मौत के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर ग्राम प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने इस घटना को भी एनएचएआई व जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि उनकी लापरवाही से आज तक देवकली बाजार से ब्लाक मोड़ तक सर्विस लेन नहीं बन सकी। जिसके चलते इस सप्ताह में ये दूसरी मौत हुई है। कहा कि विभाग न जाने अभी कितने निर्दोषों की मौत चाहता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ओमप्रकाश राजभर की जनसभा को सफल बनाने को कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क
विश्व महिला दिवस : राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार पाने वाली सैदपुर की नर्स समेत बेहतरीन महिला स्वास्थ्य कर्मी हुई सम्मानित >>