कोविड-19 के आमजन में टीकाकरण का शुरू हुआ पहला चरण, स्वास्थ्य केंद्रों पर सीनियर सिटिजंस में दिखा टीकाकरण का उत्साह
गाजीपुर। कोविड-19 के टीकाकरण की दिशा में आमजन का रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण करने के अभियान का पहला चरण सोमवार को शुरू हुआ। इस दौरान जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर पहली बार टीकाकरण किया गया।
इसी क्रम में नंदगंज स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें कुल 57 लोगों ने पंजीकरण कराकर कोविशील्ड का टीका लगवाया। जिसमें 38 पुरुष तथा 29 महिलाएं रहीं। सोमवार को होने वाले टीकाकरण की जानकारी नहीं होने से ज्यादा लोग नहीं आ पाये। टीकाकरण कर्मचारियों में एएनएम आशा देवी, एएनएम संगीता वैभव, मोबिलाइजर इन्दू देवी के अलावा पोर्टल पर सत्यापन एवं रजिस्ट्रेशन हेतु सीएचओ धर्मेन्द्र मेहता व शशिकिरण आदि रहे। चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि अगला टीकाकरण 11 व 12 मार्च को किया जायेगा।
.......................
इसी क्रम में भीमापार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण की शुरुआत की गयी। जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही 45 से 59 वर्ष तक के पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का टीकाकरण किया गया। केन्द्र पर पहला टीका भाजपा नेता रघुवंश सिंह पप्पू को लगाया गया। केन्द्र प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा कोविन पोर्टल पर खुद से रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा चुने गए निजी अस्पतालों में 250 रूपए देकर भी टीका लगवाया जा सकता है। इस मौके पर एएनएम सोनम सिंह, आशा यादव, नीरज कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह आदि रहे।
........................
इसी क्रम में गोरखा, अनौनी व नायकडीह स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया। गोरखा और नायकडीह के वैक्सीन केंद्र पर बुजुर्गों की भीड़ लग गई थी। टीकाकरण में डॉ. केडी उपाध्याय गोरखा, डॉ. प्रकाश पांडेय अनौनी और डॉ. वीरेंद्र यादव के देखरेख में नायकडीह में वैक्सीन कैम्प की शुरुआत होते ही सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया और इसके बाद उन्हें वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। वैक्सीन लगवाने के बाद गोरखा के पूर्व प्रवक्ता विद्याशंकर चौबे ने कहा कि वैश्विक महामारी को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी था और जब कोविड-19 का वैक्सीन स्वदेशी हो तो लगवाने का महत्व और बढ़ जाता है। कोरोना योद्धाओं के बाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाया जो प्रेरणादायक संदेश है।
..........................
इसी क्रम में जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. योगेन्द्र यादव ने बताया कि 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 का निःशुल्क वैक्सीन लग रहा है। सीएचसी पर सप्ताह में 3 दिन सोमवार, गुरूवार व शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। अगर इन 3 दिनों में सार्वजनिक अवकाश होगा तो उस दिन टीकाकरण नहीं होगा। बताया कि टीकाकरण के लिए पहले सहज जन सेवा केंद्र या अन्यत्र से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।