सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर बुढ़िया माता के दर्शन को पहुंचे डीएम-एसपी, दर्शन कर किया चमत्कारी शीशे का दीदार





जखनियां। क्षेत्र के हथियाराम सिद्धपीठ मठ स्थित सिद्धिदात्री मां व बुढ़िया माता का दर्शन पूजन करने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पहुंचे। स्थानीय तहसील में आयोजित मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में हिस्सा लेने के लिए जिलाधिकारी वहां पहुंचे थे। इस दौरान महामंडलेश्वर महंत भवानी नंदन यति महाराज ने अधिकारियों को आशीर्वाद दिया और चुनरी व नारियल प्रदान किया। वहां महामंडलेश्वर ने सिद्ध पीठ में सैकड़ों वर्ष पुराने चमत्कारी शीशे को दिखाया तथा शीशे के चमत्कारों की भी जानकारी दी। बताया कि इस चमत्कारी शीशे में देखने व बुढ़िया माता में आस्था रखकर दर्शन पूजन करने से लकवा रोग से पीड़ित भी ठीक हो कर घर वापस जाते हैं। हालांकि कुछ समय से अभी इस प्रक्रिया पर रोक है। पूजन के बाद वो रवाना हो गए। इस मौके पर सीडीओ श्रीप्रकाश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सूरज यादव, क्षेत्राधिकारी महमूद अली आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मड़ई में आग से हजारों का सामान राख, गहमर में हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी ने लील ली बाइक समेत 5 मड़ईयां
25वें वर्षगांठ पर दंपति ने सैकड़ों को कराया भोजन, मातृभूमि रसोई बना माध्यम >>