शिविर में एनसीसी के छात्र सैनिकों ने किया इंडिविजुअल ड्रिल, अगले गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शन कर सकते हैं बेहतर कैडेट्स
जखनियां। एनसीसी के 92 यूपी बटालियन के तत्वावधान चल रहे 5 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन छात्र सैनिकों को इंडिविजुअल ड्रिल प्रतियोगिता का प्रशिक्षण पीआई स्टाफ राजेश मिश्रा व शहनवाज हुसैन द्वारा दिया गया। इस दौरान बेहतरीन ड्रिल करने वाले कैडेट्स का नाम बटालियन के कमांडेंट कर्नल ओपी राय द्वारा सूचीबद्ध किया गया। बताया कि इन कैडेट्स का नाम अगले गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल किया जा सकता है। इसी वजह से कैडेट्स को बार-बार ड्रिल कराया जाता है। 7 यूपी नेवल के एनओ डॉ अखिलेश ने आपदा प्रबंधन के बारे में कैडेटों को जानकारी दी। बताया कि आपदा के दौरान कैडेट की क्या भूमिका होनी चाहिए। कहा कि बाढ़, तूफान आदि आने व महामारी आने पर कैडेट की भूमिका अहम हो जाती है। शिविर में फायर कंट्रोल आर्डर एवं फिल्ड सिग्नल के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर एनओ डॉ धर्मराज सिंह आदि रहे।