दो से अधिक लाइसेंस व असलहाधारकों के लिए बड़ी खबर, जिला मजिस्ट्रेट ने दिया ये बड़ा निर्देश





गाजीपुर। जिले में दो से अधिक लाइसेंसी शस्त्र रखने वाले शस्त्रधारकों के लिए बड़ी खबर है। 3 शस्त्र रखने वाले धारकों को अब किसी भी हाल में जल्द से जल्द एक शस्त्र को सरेंडर करना होगा। ऐसा न करने की दशा में उनके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान किया जा रहा है। बीते दिनों जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया था कि जिले में जितने भी 3 हथियार या उसका लाइसेंस रखने वाले शस्त्रधारक हैं, उन्हें अपने एक लाइसेंस व हथियार को बीते 13 दिसंबर तक थाने में या शस्त्र विक्रेता के यहां सरेंडर करके लाइसेंस निरस्त करने के लिए आवेदन देना था। लेकिन उक्त समय खत्म होने के बावजूद अब तक बहुत से लोगों ने अपने लाइसेंस व शस्त्र सरेंडर नहीं किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट एमपी सिंह के निर्देशानुसार, जल्द से जल्द ऐसे लोग आवेदन के साथ अपने एक शस्त्र व लाइसेंस को निरस्त कराएं। बाद में ऐसा पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीएम, एसपी संग जिला जज ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण, परखी कैदी सुविधाएं
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को फिर से झटका, अब्बास व उमर अंसारी की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज >>