सैदपुर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पंचायत ने बच्चों से कराया लोगों को जागरूक





सैदपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरूवार को नगर पंचायत द्वारा नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत परिसर में दयानंद बाल मंदिर स्कूल के सैकड़ों की संख्या में जुटे बच्चों को उपजिलाधिकारी शिशिर कुमार द्वारा स्वच्छता के प्रति 7 सूत्रीय शपथ दिलाई गई और उनसे अपील की गई वो शपथ की बातों को अन्य लोगों को भी बताएंगे। इसके पश्चात उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए मुख्य चौराहा, पश्चिम बाजार, नई सड़क से होते हुए राजमार्ग 29 से होकर पुनः परिसर में जाकर समाप्त हो गई। रैली में शामिल बच्चे हाथों में जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर व नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान वो आधी रोटी खाएंगे...देश को स्वच्छ बनाएंगे, स्वच्छता जन जन का अधिकार...मत समझो इसको बेकार, नगर के लोगों भूल न जाना....स्वच्छ देश जरूर बनाना, जन जन को है ये संदेश...स्वच्छ रहे ये भारत देश जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र, लेखा लिपिक सुरेंद्र सोनकर, सभासद सुनील यादव, बृजेश जायसवाल, चंदन कुमार, लोकनाथ निषाद, आलोक यादव, लकी खां, भूंवर सेठ, अरविंद सोनकर, राजकुमार वर्मा, पूर्व सभासद इमरान अब्बासी, रमेश प्रजापति, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंबी कूद समेत 3 प्रतियोगिताओं में शुभम ने मारी बाजी
ताला तोड़कर विद्यालय से हजारों की चोरी >>